मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. उज्जैन के इस कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक है. महाकाल की धरती पर ये महादेव के श्रद्धालुओं के लिए अनुपम उपहार है क्योंकि ये काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी चार गुना बड़ा है. ये भव्य भी है और खूबसूरत भी. इसी महाकाल लोक के पहले चरण का काम पूरा होने पर पीएम मोदी लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं लेकिन इस मौके पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए दंगल में बहस.