कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. इस जघन्य वारदात के बाद बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है, जहां विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. एक बयान में इस घटना को 'स्टेट स्पॉन्सर्ड ब्रूटैलिटी' बताया गया है, जबकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का आश्वासन दिया है.