महाराष्ट्र में जैसे जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे जुबानी लड़ाई तेज होती जा रही है. इस जुबानी लड़ाई के दो मोर्चे हैं. बीजेपी के मोर्चे का मंत्र है बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं. कांग्रेस वाले मोर्चे का मंत्र है संविधान-आरक्षण-जाति गिनती. इन्हीं दो मंत्रों पर दोनों तरफ से बयानबाजी चल रही है. ऐसे में सवाल ये कि कौन बांट रहा है और कौन बंट रहा है? देखें दंगल.