चुनावी दंगल की रणभेरी बजते ही कल से राजनीतिक पार्टियां ज्यादा एक्टिव हो गयी है लेकिन पीएम मोदी कहते हैं वो मक्खन पर नहीं बल्कि पत्थऱ पर लकीर खींचते हैं. जिसकी तैयारी दुनिया को आज दिख रही है,उसकी तैयारी काफी पहले ही शुरु हो गयी थी.