scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana vs Shiv Sena: बुलडोजर चलाओगे, जुबान कैसे रोक पाओगे? देखें दंगल

Kangana vs Shiv Sena: बुलडोजर चलाओगे, जुबान कैसे रोक पाओगे? देखें दंगल

रोक सको तो रोक लो कह कर महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई तो पहुंच गई हैं लेकिन BMC ने कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण के आरोपों में ध्वस्त कर दिया. मुंबई के इस हंगामे पर कंगना रनौत ने कहा है कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा. कंगना रनौत का तेवर ऐसा है कि वो उद्धव ठाकरे के राज की सीधे पाकिस्तान से तुलना करने में जुटी हैं. इधर तेवर उद्धव ठाकरे सरकार के भी कम नहीं है, जबकि सरकार के सबसे बड़े संकटमोचक शरद पवार ने BMC की कार्रवाई को गैर जरूरी कहा है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को 30 सितंबर तक आगे कार्रवाई करने से रोक दिया है. आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि मकान पर बुलडोजर चलाओगे, जुबान कैसे रोक पाओगे? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement