कुछ ही महीनों बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले कांग्रेस पार्टी का मजहबी रुझान सामने आने लगा है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कह दिया कि देश की तिजोरी पर पहला हक मुसलमानों का है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयानों को गलत तरीके से हवाला भी दिया. कांग्रेस के इस बयान के बाद वीएचपी और बजरंग दल ने अहमदाबाद में कांग्रेस मुख्यालय पर कालिख पोती औऱ उसका नाम हज हाउस लिख दिया था. दूसरी ओर गुजरात कांग्रेस के एक और बड़े नेता जिग्नेश मेवाणी ने तीस्ता सितलवाड के संघर्षों के लिए उन्हें सैल्यूट किया है. तो क्या कांग्रेस ने अपने कोर वोटर को रिझाने की कोशिश शुरू कर दी है? ऐसे तमाम सवालों पर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से चित्रा त्रिपाठी के साथ दंगल में देखिए चर्चा.
The statement of Congress leader Jagdish Thakur sparked controversy in Ahmedabad. On the other hand, another big leader of the Gujarat Congress Jignesh Mevani has saluted Teesta Setalvad for his struggles. So has Congress started trying to woo its core voters? On all such questions, watch the debate in Dangal with Chitra Tripathi.