आज दंगल (Dangal) के खास एपिसोड में हमारा मुद्दा है कि क्या अबकी बार, शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से सरकार? कल दिल्ली (Delhi) की सभी 70 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, और चुनाव प्रचार के दौरान जिस पर सबसे ज्यादा राजनीति गर्माई, वो मुद्दा रहा - शाहीन बाग का धरना. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर किसी की राय चाहे जो भी हो, लेकिन शाहीन बाग को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के समर्थन या विरोध का पैमाना बनाने की कोशिश हुई. इसीलिए दिल्ली कल जब वोट करने जाएगी तो उसके अपने स्थानीय मुद्दे जरूर होंगे लेकिन EVM का बटन दबाने से पहले आम मतदाता एक बार शाहीन बाग पर जरूर सोचेगा या कम से कम ये माना जा सकता है कि शाहीन बाग पर कल दिल्ली फैसला करेगी.