दिल्ली में इस वक्त चुनावी ज्ञान की बयार बह रही है. वैसे भी हमारे देश में ज्ञानियों की कमी नहीं. पान की दुकान से लेकर गली के नुक्कड़, सड़क-चौराहे तक हर जगह ज्ञानियों और उनके ज्ञान की भरमार है. ऐसे में एक फ़िल्म आ रही है- यहां सब ज्ञानी हैं- इसके कलाकारों में चर्चित कलाकार अतुल श्रीवास्तव और नीरज सूद भी शामिल है. दिल्ली आजतक के संवाददाता अमित तिवारी और ज्योति सिंह ने उनसे फिल्म के साथ साथ दिल्ली के चुनाव पर भी दिलचस्प बात की. देखें वीडियो.