scorecardresearch
 
Advertisement

Lal Qila हिंसा का मुख्य आरोप Deep Sidhu गिरफ्तार, ऐसे जुटा रहा था बेगुनाही के सबूत!

Lal Qila हिंसा का मुख्य आरोप Deep Sidhu गिरफ्तार, ऐसे जुटा रहा था बेगुनाही के सबूत!

26 जनवरी को लालकिला में हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी हो गई है. सूत्रों का दावा है कि वो बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था. उपद्रव के बाद दीप सिद्धू के कई वीडियोज सामने आए थे. दीप सिद्धू 14 दिनों तक फरार रहा था. दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम था. दीप सिद्धू अपनी बेगुनाही के सबूत भी इकट्ठा कर रहा था. वहीं संसद में आज अभूतपूर्व नजारा दिखा. राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के 4 सांसदों की विदाई पर पीएम का भाषण था. गुलाम नबी आजाद के योगदानों को याद करते हुए पीएम मोदी बेहद भावुक हो गए. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement