जम्मू-कश्मीर कल से केंद्रशासित प्रदेश बन जाएगा, लेकिन वहां आतंकवाद की चुनौती जस की तस बनी हुई है. मंगलवार को कुलगाम में बंगाल से आए 5 मजदूरों की बर्बर हत्या हाल के कुछ दिनों में नागरिकों पर आतंकी हमले की एक और कड़ी है. आतंकियों ने 14 अक्टूबर से अब तक कई गैर कश्मीरियों को चुन-चुनकर मारा है. इनमें से ज्यादातर ट्रक ड्राइवर हैं और सेब के कारोबार के सिलसिले में कश्मीर में थे. सवाल ये है कश्मीर के नए स्टेटस से बौखलाए आतंकवादी कैसे आतंकी हमले करने में कामयाब हो रहे हैं? और सवाल ये भी कि अगर आतंकी ऐसे ही कामयाब होते रहे तो नया कश्मीर कैसे बनेगा?