scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: हाफिज के सामने सजदे में पाकिस्तान की अदालत!

दंगल: हाफिज के सामने सजदे में पाकिस्तान की अदालत!

मुंबई पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड... आतंकवादी संगठन जमात उद दावा का चीफ़... आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा का को फाउंडरवो आदमी जिस पर अमेरिका ने भी एक करोड़ डॉलर का ईनाम रख दिया है. वो आदमी जिसके खिलाफ़ इंटरपोल का रेड कॉरनर नोटिस है. पाकिस्तान की अदालत ने उसे आजाद कर दिया क्योंकि अदालत के मुताबिक उसके खिलाफ़ पर्याप्त सुबूत नहीं थे. हाफिज़ सईद. भारत का सबसे बड़ा दुश्मन एक बार पाकिस्तान की चालबाज़ियों की वजह से आज़ाद है और सलाखों से बाहर आते ही उसने भारत के खिलाफ़ ज़हर उगलना शुरू भी कर दिया है. नॉर्थ कोरिया के खिलाफ़ मिसाइलें तान देने वाले अमेरिका का रूख पाकिस्तान को ले कर कैसा है ये देखने के बाद.

Advertisement
Advertisement