कोरोना को लेकर पूरा देश चिंतित हो उठा है लेकिन इस कोरोना से कैसे दंगल करना है, कैसे उसे हराना है, इस पर बहस जरूरी हो गई है. आज दंगल में हमारे साथ डॉक्टरों का पैनल है जो कोरोना से जुड़े हर पहलू को आपको बताने वाला है. कोरोना जिद्दी वायरस तो है, खतरनाक भी है लेकिन उसके खिलाफ विश्वयुद्ध में भारत की लड़ाई कैसी हो ये समझना आज सबके लिए जरूरी है. हम अपने पैनल के साथ कोरोना से डरो ना की अपनी ये चर्चा करेंगे. देखें वीडियो.