राहुल गांधी विदेश में थे तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हुई, तो वो 2019 में पीएम बन सकते हैं. राहुल गांधी की इस इच्छा को पलीता लगाया सलमान खुर्शीद ने, जब उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव नहीं जीत सकती. इसके बाद पी चिदंबरम ने ये कह कर कांग्रेस के डोलते आत्मविश्वास का संकेत दे दिया कि कांग्रेस ने कभी राहुल गांधी को पीएम बनाने की बात कही ही नहीं थी. रही सही कसर, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी कर दी है. पटवारी लोगों से कहते घूम रहे हैं – बस मेरी लाज रख लेना, पार्टी जाए तेल लेने.
Video of Congress MLA Jitu Patwari saying leave Congress save my reputation has gone viral