CM Yogi Adityanath oath ceremony live: योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में आयोजित है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के सीएम समेत करीब दो सौ वीआईपी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें सीएम योगी का भव्य राजतिलक...
Yogi Adityanath once again took oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh. Yogi Adityanath's swearing-in ceremony is held at Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium (IKANA). All the big leaders of BJP including Prime Minister Modi have reached the swearing-in ceremony.