बंगाल में चुनावी जंग में प्रधानमंत्री एक बार फिर उतरने जा रहे हैं. एक महीने में पीएम मोदी का ये तीसरा दौरा होगा. इस बार बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए मोदी मेट्रो की नई किश्त का सौगात ला रहे हैं. 23 जनवरी को प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जन्मसदी समारोह में कोलकाता गए थे. इसके ठीक 16 दिन बाद उन्होंने हल्दिया में चुनावी सभा की और अब कल हुगली में चुनावी सभा करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.
Prime Minister Modi to enter the electoral battle in Bengal again. It will be his third election rally in a month. Modi will announce the new installment of Metro in Bengal. PM Modi will hold an election meeting in Hooghly.