कश्मीर में एक बार फिर लोकतंत्र की एक आवाज पर आतंक का हमला हुआ है. कुलगाम में BJP के एक सरपंच की हत्या हुई. सरपंच सज्जाद खांडे एक शरणार्थी कैंप में रहते थे और उनको उनके घर के बाहर ही आतंकियों ने मार दिया. इस हत्या के 2 दिनों पहले भी BJP के एक पंच पर जानलेवा हमला हुआ था. बीते कुछ हफ्तों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने की ये कोशिश ऐसे समय में हुई है जब अभी आर्टिकल 370 के खात्मे के 1 साल पूरे हुए हैं. सवाल ये है कि क्या 370 के खात्मे और बीते 1 साल में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के प्रहार के बाद ये आतंकियों की बौखलाहट है?आज दंगल में हम पूछ रहे हैं कि 370 को मिटाया लेकिन आतंक का कब सफाया? देखें वीडियो.