आज से राम मंदिर निर्माण का अनुष्ठान शुरू हो गया. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करने अयोध्या जा रहे हैं. इसी के साथ 500 साल पुराने विवाद का अंत हो रहा है लेकिन साढ़े तीन दशकों से राम के नाम की जो राजनीति है वो खत्म नहीं हो रही. कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अब सनातन परंपराओं का सवाल उठा दिया है. उन्होंने मांग की है कि ये चातुर्मास चल रहा है इसलिए भूमिपूजन रोका जाए. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना होने का हवाला भी दिया है. वैसे बीजेपी का भी जवाब तैयार है, पार्टी के नेता कह रहे हैं कि राम पर कांग्रेस की श्रद्धा को देश जानता है अब वो नकारात्मकता न फैलाएं. इसीलिए आज दंगल में हमारा सवाल है - राम का नाम, राजनीति की छुरी. देखें वीडियो.