scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती? देखें दंगल

कांग्रेस के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश में शानदार जीत का सेहरा पीएम मोदी और योगी के सिर बंधा है. आज जब पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगे. UP बीजेपी सांसद जोश में दिखे. यूपी में बंपर जीत के बाद जहां बीजेपी का जोश हाई है वहीं कांग्रेस को ऐसा सदमा लगा है कि समझ नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें. यूपी में कांग्रेस का सूखा तो इस चुनाव में भी बरकरार रहा लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस पार्टी को 1985 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत था वो 37 साल बाद कैसे 2 सीटों पर सिमट गई. इस हार के लिए कांग्रेस मंथन कर रही है. यहां तक कि कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी की मीटिंग तक बुला डाली लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. 37 साल बाद यूपी में कोई सरकार दोबारा बनने जा रही है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस के पास मुद्दों का अकाल पड़ गया है? क्या कांग्रेस के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती है? क्या कांग्रेस की विश्वसनीयता जनता के बीच नहीं रही? क्या अब बीजेपी को कांग्रेस कभी टक्कर नहीं दे पाएगी? आज दंगल में इन्हीं सवालों पर करेंगे चर्चा.

The Congress has seen its worst collapse in the 5 state elections of 2022. Will this debacle trigger yet another exodus from the Congress and does the party face a real 'extinction' threat now? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement