राफेल भारत आ गया है. वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए फ्रांस के दसॉ एविएशन का बनाया 5 राफेल विमान आज दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर अंबाला एयरबेस पर उतरे. राफेल जैसी वायुशक्ति के लिए भारत ने बड़ा इंतजार किया. इस पर लंबी राजनीति हुई लेकिन अब वो सब इतिहास बन गया है.राफेल जब भारत आया है तो इस डील का कड़ा विरोध करने वाली कांग्रेस ने भी इसका स्वागत किया है, लेकिन ये जरूर कहा है कि अगर कांग्रेस की डील होती तो भारत में राफेल 2016 में ही आ जाते और 36 राफेल नहीं बल्कि 126 राफेल की डील होती है. आज दंगल में पूछेंगे कि क्या अब राफेल पर राजनीति समाप्त हो जाएगी.