उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के जरिये आई बसें नहीं चल सकीं. यूपी सरकार ने बसों को अनफिट करार दिया तो प्रियंका ने सरकार के इरादे पर सवाल किए. बसों का ये पॉलिटिकल ड्रामा ऐसे समय में हुआ है जिसमें दशकों के सबसे बड़े संकट से संघर्ष चल रहा है. हजारों मजदूर रोजाना हाईवेज पर पैदल चलते देखे जा सकते हैं. हालांकि यूपी सरकार का दावा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और यूपी सरकार ने जो बसें चलवायी हैं उनसे अब रोजाना 2 लाख प्रवासी यूपी आने लगे हैं. प्रियंका का भी दावा है कि पार्टी ने बसों की पेशकश राजनीति नहीं बल्कि मदद करने के इरादे से की थी. प्रियंका के मुताबिक कांग्रेस अपनी ओर से प्रवासी मजदूरों का भला करने की भरसक कोशिश कर रही है. दंगल में देखें इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.