scorecardresearch
 
Advertisement

तबाही मचाने निकला 'महातूफान'! देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

तबाही मचाने निकला 'महातूफान'! देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

अम्फान तूफान बड़ी तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच सुंदरबन से टकराएगा. लैंडफॉल की प्रक्रिया थोड़ी देर में कभी भी शुरू हो सकती है. तूफान टकराने से पहले ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है. कोरोना महामारी के बीच तूफान की तबाही की आशंका से लोग डर हुए हैं. तेज हवाओं से लोग खौफ में हैं. लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही हैं. देखिए ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट.

The Indian Meteorological Dept has said Cyclone Amphan is about 125 km south-southeast of Digha in West Bengal. The cyclone will cross West Bengal-Bangladesh coasts between Digha, West Bengal and Hatiya Islands in Bangladesh close to Sunderbans. Landfall process to commence from afternoon. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement