आप देख रहे हैं चाल चक्र और आपके साथ हैं शैलेंद्र पांडे. बहुत सारे तरीके के कैलेंडर और बहुत सारे तरीके की गणनाएं देश दुनिया में की जाती हैं. ज्यादातर हम जिस कैलेंडर को फॉलो करते हैं, वह अंग्रेजी कैलेंडर है. भारतीय परंपरा के अनुसार भारतीय पंचांग की बात करें तो भारत का जो पंचांग शुरू होता है, वह शुरू होता है चैत्र शुक्ल की प्रतिप्रदा से. भारत का ये नया साल नवसंवत के नाम से जाना जाता है. जानिए हिंदू नवसंवत्सर की विशेषता, इसका ज्योतिषीय महत्व और नववर्ष के पहले दिन क्या करें.