चाल चक्र में आज आपको बताएंगे शुक्र के राशि परिवर्तन के बारे में. अभी तक शुक्र सिंह राशि में विद्यमान थे. अब शुक्र आज कन्या राशि में चले जाएंगे. कन्या राशि के शुक्र पर शनि की दृष्टि भी होगी. यह संयोग रिश्तों और परिवार में समस्या पैदा करेगा. साथ ही यह चरित्र में भी समस्या पैदा करेगा. जिनकी कुंडलियों में शुक्र महत्वपूर्ण है, उन्हें विशेष सावधानी रखनी होगी.