चाल चक्र में आज आपको बताएंगे सावन में कैसे दूर होंगे दुर्योग. सबसे पहले बात गुरु-चांडाल योग की करेंगे. ज्योतिष के सबसे बड़े नकारात्मक योगों में से एक योग "गुरु-चांडाल" योग है. राहु और बृहस्पति के एक साथ होने पर यह योग बनता है. कुंडली में कहीं भी यह योग बनता हो हमेश नुकसान ही करता है. इस योग के होने से व्यक्ति को पाचन तंत्र, लीवर की समस्या और गंभीर रोग होने की सम्भावना बनती है. साथ ही व्यक्ति धर्मभ्रष्ट हो जाता है, अपयश का सामना करना पड़ता है.