चाल चक्र में आज बात होगी बुध के उदय की. वर्तमान में बुध मिथुन राशि में है. बुध पिछले माह अस्त हो गया था. जिसके कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गई थीं. स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों की मुश्किलें सामने आ रही थीं. पर अब बुध 18 जून को पुनः उदित हो रहा है. इससे बुध का सम्बंध , सूर्य और शनि से मजबूती से बन जाएगा.