चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मिथुन में सूर्य के जाने से क्या है महत्व?. सूर्य देव 15 जून को प्रातः मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. पर इस बार सूर्य के साथ वहां शुक्र भी रहेगा. इनके ऊपर शनि और बृहस्पति की सीधी दृष्टि भी होगी. सूर्य अग्नि का ग्रह है, शुक्र जल का, बृहस्पति आकाश का और शनि वायु का. विपरीत स्वभाव के ग्रहों का सम्बन्ध विचित्र परिणाम पैदा करेगा. अलग अलग राशियों पर इसका अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. यह प्रभाव लगभग एक माह तक रहेगा.