चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मंगल के राशि परिवर्तन का क्या मामला है? मंगल अभी तक सिंह राशि में थे. अब मंगल 13 अक्टूबर को कन्या राशि में चले जाएंगे. यहां पर मंगल बुध, शुक्र और सूर्य के साथ होंगे. यहां मंगल थोड़ा कमजोर भी होगा और बहुत सारे मिश्रित परिणाम देगा. राजनैतिक और सामाजिक मामलों पर इसके बड़े असर पड़ेंगे. यह राशियों पर भी असर डालेगा और समाज पर भी.