चाल चक्र में आज आपको बताएंगे दीपदान का क्या महत्व है. कार्तिक माह में सूर्य सर्वाधिक कमजोर होता है. अतः इस समय उर्जा और प्रकाश दोनों ही कमजोर हो जाता है. अतः इस समय दीपक जलाकर हम ईश्वर , उर्जा और प्रकाश से सम्बन्ध स्थापित करते हैं. दीपक से ईश्वर की कृपा, उर्जा और समृद्धि सब कुछ मिल सकता है और कार्तिक मास में किया गया दीपदान कभी भी निष्फल नहीं होता. इस माह में अलग अलग मुखी दीपक जलाकर अलग अलग तरह की मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.