चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे रंग हमारे भाग्य और भावनाओं पर कैसे असर डालते हैं. दुनिया में मुख्य रूप से दो ही शक्तियां काम करती हैं - रंग और तरंग. इन्हीं शक्तियों से ही सारी सृष्टि चलती है. हर व्यक्ति, वस्तु, यहाँ तक कि शब्दों और भावनाओं का भी रंग होता है. रंगों से ही हमारा मिलन होता है और रंग ही हमें दूर भी करते हैं. रंग हमारे जीवन में प्रेम बढ़ाते भी हैं और प्रेम को दूर भी कर देते हैं. रंग के आधार पर ही सारे ग्रह नक्षत्र और ज्योतिष भी काम करता है. सही और सटीक रंग हमारी किस्मत को मजबूत करते हैं और बाकी रंगों से किस्मत कमजोर होती है.