शनि देव की मानव के जीवन में और उसके कर्म और फल से क्या सम्बन्ध है, इस बात को लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं. तो बता दें, बिना शनि की कृपा से कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता. शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. अगर शनि ठीक हो तो बिगड़े काम बन जाते हैं, अत्यधिक सफलता भी मिलती है. चाल चक्र में जानिए शनि की हमारे जीवन में क्या भूमिका है.