ज्योतिष का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य है और अगल हस्तरेखा विज्ञान की बात करें तो वहां भी सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य है. क्योंकि सूर्य अगर मजबूत और बेहतर ना हो तो स्वास्थ से लेकर धन तक और शरीर से लेकर मन तक सब खराब हो जाता है. और हम यह भी जानते हैं कि हर ग्रह की ताकत और ऊर्जा सूर्य से ही आती है. सूर्य अगर गड़बड़ हो जाए तो जिंदगी में परेशानियां बढ़ जाती हैं. सूर्य को सबसे बेहतर करने का तरीका है पिता का आशीर्वाद. देखें- 'चाल चक्र' का ये वीडियो.