संदेशखाली मामले को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. वहां जा रही बीजेपी की टीम को आज बंगाल पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए बीजेपी नेताओं को आगे बढ़ने नहीं दिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं की पुलिस अधिकारियों से काफी कहासुनी हुई. वहां रोके जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस टीएमसी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है और सरकार गुंडों को बचा रही है.