देश को हिला देने वाले ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड में एक नया ट्विस्ट आया है. 21 अगस्त को आग लगने के बाद निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था अस्पताल के मेमो में जलने की वजह सिलेंडर का फटना बताया गया था लेकिन, क्राइम सीन पर पुलिस गई तो मौके पर सिलेंडर फटने जैसा कोई सबूत नहीं मिला. बल्कि मौके से थिनर की बोतल, लाइटर मिला था. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'.