उत्तर भारत में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं. मुख्य न्यायाधीश ने अवैध कटाई पर चिंता जताते हुए तीन हफ्तों में जवाब मांगा है. दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है और जलस्तर 1978 तथा 2013 के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 207.46 मीटर पर पहुँच गया है, जिससे सिविल लाइन्स, दिल्ली सचिवालय और रिंग रोड जैसे इलाके जलमग्न हैं.