किसान आंदोलन कर रहे हैं तो विदेशी हस्तियां परेशान हो रही हैं. कमला हैरिस की भांजी से लेकर पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग तक इसमें कूद पड़ी हैं. मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने पूछ लिय़ा इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही. रिहाना के सवाल पर कंगना समेत ब़ॉलीवुड की हस्तियों ने जवाब दिया, लेकिन सवाल ये कि रिहाना के बहाने कहीं हिंदुस्तान को निशाना तो नहीं बनाया जा रहा है. इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.