किसानों के आंदोलन के समर्थन में स्वीडन की एक्टिवस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने जो ट्वीट किया उसको लेकर विवाद बढ़ गया है. ग्रेटा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज किया है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो किसी विदेशी कलाकार को नहीं जानते. लेकिन अगर किसी विदेशी ने किसानों का समर्थन किया है तो इसमें बुराई क्या है. साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को किसान 3 घंटे का चक्का जाम करेंगे लेकिन दिल्ली में नहीं बल्कि NCR में. इधर, किसानों को लेकर सियासत तेज स्पीड में है. विपक्ष के 15 सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंच गईं, जहां उन्होंने उस किसान के परिजनों से मुलाकात की जिसकी 26 जनवरी को हिंसा के मौत हो गई थी. यानी किसानों का नाम... सियासत बेलगाम...! इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.