उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कामकाज आज संभाल लिया है। लेकिन जो सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है, वो है कि हिंदुत्व के मुद्दों पर शिवसेना का रुख अब क्या होगा? वैसे कल जब उद्धव ठाकरे शपथ लेने आए तो भगवा कुर्ते में ही थे और माथे पर टीका था. क्या उनके इस अंदाज में कोई संदेश छुपा हुआ है? इस पर रोहित सरदाना के साथ देखें एंकर्स चैट.