महाराष्ट्र में बड़े पवार और छोटे पवार के बीच सरकार फंसी हुई है. अजित पवार की ओर से कहा जा रहा है कि मैं ही NCP हूं तो शरद पवार का खेमा सारी जोर आजमाइश के बावजूद अजित पवार को मनाने की कोशिश कर रहा है. यानी महाराष्ट्र की इस महाभारत में पवार के सामने है पवार. लेकिन सवाल ये कि दोनों पवार में से किसकी सरकार महाराष्ट्र में करेगी राज. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने एंकर्स चैट में रोहित सरदाना से पूछे सवाल और साझा की अपनी राय.