scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: लड़बो...मारबो...पीटबो रे!

एंकर्स चैट: लड़बो...मारबो...पीटबो रे!

कल अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद बंगाल के सियासी माहौल में और तनाव बढ़ गया है. अब से थोड़ी देर पहले PM नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में रैली में कहा कि टीएमसी (TMC) के गुंडे विनाश करने उतरे हैं. उन्होंने कहा कि ममता को हार की परछाईं दिखने लगी है.PM मोदी ने ममता बनर्जी पर सीधे-सीधे हमला करने का आरोप मढ़ा. इससे पहले बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि सीआरपीएफ (CRPF) ना होती तो उनका भी बचना मुश्किल होता. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह को गुंडा कहकर संबोधित किया है. कुल मिलाकर दोनों ओर से चुनावी जंग सीधे-सीधे दुश्मनी में बदलती दिखाई पड़ रही है. बंगाल में अब तक सभी चरणों में हिंसा हुई है, और ऐसे में कल की घटना के बाद 19 मई की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है. आज के एंकर्स चैट लड़बो...मारबो...पीटबो रे! में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.

Advertisement
Advertisement