हनुमान चालीसा विवाद पर महाराष्ट्र में सियासत लगातार बढ़ रही है. उद्धव ठाकरे ने हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद पर अड़े लोगों पर दादागीरी का आरोप लगाया और बाला साहेब का नाम लेकर धमकी दी. जवाब में बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया और पूछ लिया कि क्या हनुमान चालीसा पढ़ना दादागीरी है. इस बीच ओवैसी ने उद्धव के स्टैंड को सही ठहरा दिया. इस पर देखें अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर्स चैट.