हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसे जिंदा जला देने वाली वारदात पर पीड़िता की मां ने गुनहगारों को कड़ी सजा देने की मांग की है. एक तरफ तो पूरा देश गुस्से से उबल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शादी की शहनाई पर दिल्ली आ गए लेकिन पीड़िता के परिवार से मिलने का समय नहीं निकाल पाए. जब चंद्रशेखर राव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी दर्शकों से बात.