देश में कोरोना वैक्सीन के एमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के साथ ही सियासत की इमरजेंसी एंट्री हो गई है. विपक्ष को वैक्सीन पर शक हो रहा है. संदेह का पहला हमला बोला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने, फिर संभाला मोर्चा कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने. शशि थरूर और जयराम रमेश के बादआज पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि ये वैक्सीन लगवाने कौन जाएगा, जिसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच गतिरोध टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन्हीं मुद्दों पर आज दर्शकों ने भी अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.