Processors किसी भी मशीन के लिए हार्ट की तरह काम करते हैं. आज हम जितनी भी मशीनें अपने आसपास देखते हैं, उनमें से ज्यादातर में CPU CPU's यानि central processing units, GPU's यानि Graphics Processing Units, और NPU's यानि Neural Processing Units ही इस्तेमाल होते हैं. क्या है इन तीनों प्रोसेसर्स की खूबियां, और कहां कहां होता है इनका ज्यादा इस्तेमाल? देखें Video.