मलयालम सुपरस्टार ममूटी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नए लेवल पर ले जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म में उनके एआई-जनरेटेड ऐवटार का इस्तेमाल किया जाएगा. खबरों के मुताबिक बहत्तर साल के ममूटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तीस साल के आदमी में बदल दिया जाएगा. इसका मतलब ये भी है कि एक्टर को जगह पर मौजूद रहने की जरूरत नहीं है. जैसा कि 'द साउथ फर्स्ट' ने रिपोर्ट किया है इस बारे में जानकारी डायरेक्टर बी उन्नीकृष्णन ने नियो फिल्म स्कूल के convocation में शेयर की थी.