एक तरफ ISRO चंद्रयान-3, गगनयान और सूर्य मिशन जैसे अंतरिक्ष मिशन कर रहा है, वहीं देश में अब समुद्र की गहराई नापने की भी तैयारी चल रही है. भारत जल्द ही अपना अगला मिशन शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम है Samudrayaan. चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी में इसे बनाया जा रहा है.