बिहार में जमीन का सर्वे करवा रहे लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नये वर्ष के मौके पर बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. जमीन मालिकों को अपनी जमीन के सर्वे करवाने के लिए विशेष सहूलियत देने की घोषणा की है. इधर, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जमीन सर्वे की प्रक्रिया जुलाई 2025 की जगह अब जुलाई 2026 में पूरी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर जमीन मालिकों को परेशानी नहीं हो.