बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन सियासी हलचल तेज़ हो गई है. एनडीए और महागठबंधन के नेता सीटों के गणित में जुटे हैं, वहीं प्रशांत किशोर जन सुराज के ज़रिए तीसरे विकल्प की बात कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर PK की रणनीति जैसी लाइन दोहराई है, जिससे उनके थर्ड फ्रंट की अटकलें तेज़ हो गई हैं.