जिंदगी में सारे सवालों का जवाब फौरन नहीं मिलता, तो जो अनुत्तरित सवाल हैं वो हमें परेशान करते हैं. लेकिन जिंदगी में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हमें समय आने पर ही मिल पाता है और तब तक हमें जिंदगी को खूबसूरत ढंग से जीते रहने पड़ता है. और इसी जीने की परंपरा का नाम है आपके तारे. तो ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से जानिए साप्ताहिक राशिफल. जानें, कि आने वाले सप्ताह में आपके लिए क्या है खास और कैसे करें इस सप्ताह की प्लानिंग. देखिए आपके तारे.