रिया चक्रवर्ती से आज चौथे दौर की पूछताछ शुरू होगी. महिला अफसर समेत सीबीआई की टीम सवालों की फाइल के साथ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है. इससे पहले 3 दिन में 26 घंटे तक सवाल जवाब हो चुके हैं. रिया जो भी सीबीआई को बता रही है उस जवाब से कई सवाल पैदा हो रहे हैं. इसलिए रिया से आज भी लंबी पूछताछ हो सकती है. आज सीबीआई सुशांत की बहन मीतू को भी बुला सकती है. उसने 8 से 12 जून के बीच क्या हुआ सीबीआई ये जानना चाहती है. उधर ईडी भी आज सुबह 11 बजे गौरव आर्या से पूछताछ करेगी. गौरव आर्या का नाम रिया की ड्रग चैट में आया था. देखें वीडियो.