जम्मू की तवी नदी में एक व्यक्ति पुल के खंभे के पास फंसा था. नदी का जलस्तर अधिक नहीं था, लेकिन बहाव तेज था, जिसके कारण व्यक्ति को स्वयं नदी पार न करने की हिदायत दी गई थी. एसडीआरएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमों ने रस्सी और सीढ़ी की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला. देखें आज सुबह.